Sky Force Movie Budget & Box Office Collection- वर्ष 2025 की अक्षय कुमार की सबसे पहली फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है । पिछले कुछ वर्षों से अक्षय कुमार की मूवी बॉक्स ऑफिस पर पीट रही है। जिसके चलते स्काई फोर्स मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर कई सारे बातें की जा रही है। शुरूआती रुझान में स्काई फोर्स मूवी की एडवांस बुकिंग बहुत कम थी।
सुबह के करीब 10:00 बजे तक इस मूवी ने एडवांस बुकिंग के रूप में मैच 17 लख रुपए ही कम पाई थी। परंतु शाम के 5:00 बजे तक यह आंकड़ा में 884% का बढ़त देखने को मिला और एडवांस बुकिंग की कमाई करीब 1.97 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है।
इस सकारात्मक रुझान से स्काई फोर्स मूवी की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बेहतर होने की बहुत बड़ी उम्मीद दिख रही है ।
स्काई फोर्स एडवांस बुकिंग
स्काई फोर्स मूवी की लिमिटेड एडवांस बुकिंग 21 जनवरी को प्रारंभ हुई थी, और अभी तक इस मूवी के करीब दो लाख टिकट बिक चुके हैं । शुरुआत में इस मूवी की एडवांस बुकिंग बहुत स्लो थी, लिमिटेड टिकट बुकिंग होने के बावजूद भी महज 17 लख रुपए की टिकट बुकिंग थी।
परंतु 23 जनवरी को इस मूवी के एडवांस बुकिंग में 850% से अधिक की उछाल आई और करीब 2.5 करोड रुपए तक की एडवांस बुकिंग दोपहर के 2:00 बजे तक हो चुकी थी । इस मूवी की एडवांस बुकिंग अनुमानित संभवत पहले दिन के लिए करीब 3 करोड़ से 3.5 करोड़ तक हो सकती है।
Sky Force Box Office Collection Day 1
अगर हम सभी मापदंडों को मध्य नजर रखते हुए, अंदाजा लगाएं तो यह मूवी पहले दिन करीब 7 से 10 करोड रुपए तक की ओपनिंग आसानी से ले सकती है । परंतु इस मूवी का टक्कर शाहिद कपूर के देव के साथ होनी है, जिसके चलते कहीं ना कहीं इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
अक्षय कुमार के पिछले फिल्मों का इतिहास देखें तो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस और अक्षय कुमार की देशभक्ति फिल्म का कंबीनेशन कई दशकों से फिल्म निर्माता एवं निर्दोषों के लिए फायदेमंद रहा है ।
स्काई फोर्स एक देशभक्त फिल्म है और यह फिल्म गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिनेमाघर में लग रही है । लोगों को पसंद आई तो वर्ष 2025 की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से यह फिल्म एक हो सकती है।
Sky Force Movie Budget & Box Office Collection
स्काई फोर्स मूवी का बजट करीब 150 करोड रुपए आधिकारिक जानकारी के द्वारा बताई गई है । हम सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार भारत के हाईएस्ट पैड एक्टर में से एक है, तो इस मूवी का ज्यादा पैसा अक्षय कुमार की सैलरी में ही चली जाएगी । परंतु यह मूवी एक लघु बजट की मूवी है ।
अगर बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को हिट साबित होना है तो कम से कम 200 करोड रुपए की कमाई करनी होगी । अगर यह मूवी 400 करोड़ से अधिक की कमाई करती है तो यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो जाएगी। परंतु या भविष्य में तय होगा कि यह मूवी हिट होगी या सुपरहिट वैसे आपको क्या लगता है हमें कमेंट करके बताएं।
Sky Force Cast and Their Salary
- अक्षय कुमार सैलरी 70 करोड़
- वीर पहाड़िया सैलरी 50 लाख
- निमरत कौर सैलरी 1 करोड़
- सारा अली खान सैलरी 3 करोड़
- शरद खेलकर सैलरी 70 लाख
- मोहित चौहान सैलरी 30 लाख
- शाहरुख खान स्पेशल अपीरियंस सैलरी 10 करोड़
स्काई फोर्स अक्षय कुमार की सबसे कम स्क्रीन टाइम वाली फिल्म है
विकिपीडिया के अनुसार स्काई फोर्स मूवी का स्क्रीन टाइम करीब 125 मिनट है यानी 2 घंटा 5 मिनट , तो यह अक्षय कुमार की अब तक की सबसे कम स्क्रीन टाइम वाली मूवी बन जाती है । आपको बता दे यह अक्षय कुमार की पहली फिल्म भी है जिसमें सेंसर बोर्ड के द्वारा एक भी कट नहीं लगे हैं ।
इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने किसी भी पार्ट को हटाने की अनुमति नहीं दी है । यह अक्षय कुमार की पहली फिल्म होगी जो जैसी बनी है वैसे ही दर्शकों को सत प्रतिशत दिखाई जाएगी। यह एक युवा सेटिस्फाइड है जो की 13 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति आसानी से देख सकते हैं।
स्काई फोर्स का होगा इन फिल्मों से टक्कर
स्काई फोर्स मूवी 24 जनवरी को रिलीज होगी और इसी दिन सिनेमाघर में शाहिद कपूर की देवा फिल्म रिलीज होगी। इन दोनों मूवी का आमने-सामने टक्कर होगा परंतु पहले से ही सिनेमाघर में इमरजेंसी एवं अजय देवगन की आजाद लगी हुई है।
तो सिनेमाघर में चार बड़े फिल्में 24 जनवरी से बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगी। अब देखना है कि इन चारों मूवी में से कौन सी मूवी दर्शकों के दिल को भाता है एवं दर्शन किस मूवी को अधिक समर्थन करते हैं ।
वर्तमान में पिछली दोनों मूवी की कमाई कोई खास अच्छी नहीं गई है एवं सिनेमाघर में दर्शकों का रुझान भी उतना बेहतर नहीं है । परंतु 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सिनेमाघर में दर्शकों की भारी मात्रा में वापसी होगी ।
यह समय फिल्म निर्माता एवं सिनेमाघर के लिए भी एवं सभी फिल्मों के लिए लाभप्रदाय होने वाला है । अब इस वीकेंड का कितना फायदा स्काई फोर्स उठा पाएगी यह तो आगे भविष्य बताया एवं इस फिल्म की लोकप्रियता ही बताएगी।
स्काई फोर्स मूवी के बारे में
दोस्तों आपको बता दे स्काई फोर्स मूवी एक ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म है । इस फिल्म में हमें भारत के सबसे पहले हवाई हमले की अनकही कहानी को बताया जाएगा । इसमें हमें वर्ष 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध के हवाई हमले एवं हवाई युद्ध की अनकही कहानी को बताई जाएगी।
इस फिल्म में वीर पहाड़ियां एक इंडियन एयर फोर्स के अधिकारी टी विजय का रोल निभाएंगे जो युद्ध के दौरान लापता हो जाते हैं । वही अक्षय कुमार उनके साथी ऑफिसर को आहूजा के रोल को निभाएंगे जहां पर अक्षय कुमार विजय को ढूंढने के लिए एक मिशन चलाएंगे। और सारा कहानी इसे के इर्द-गिर्द घूमेगी।
इस फिल्म में हमें निमृत कौर अक्षय कुमार के पत्नी के रूप में दिखेगी एवं सारा अली खान वीर पहाड़िया की पत्नी के रूल में दिखाई देगी।
0 Comments