Game changer Movie Budget and box office collection day 14



 नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको गेम चेंजर मूवी के बारे में बताने वाला हूं । गेम चेंजर मूवी रामचरण की एक एक्शन थ्रिलर मूवी होने वाली है । जिसमें वे दो किरदार को निभाते हुए दिखाई पड़ने वाले है । इस मूवी का निर्देशन इस शंकर के द्वारा किया गया है एवं इस फिल्म के निर्माता श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस है ।

Game changer Movie Budget and box office collection day wise


इस मूवी में रामचरण उनका निभाते हुए दिखाई पड़ेंगे । इनके साथ कियारा आडवाणी, अंजलि, जयराम, सुनील, नशा सर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे । यह मूवी तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषा में रिलीज होगी । आज मैं आपको गेम चेंजर मूवी के बारे में पूरी जानका   री डिटेल में देने वाला हूं। मैं आपको बताऊंगा की गेम चेंजर मूवी का बजट कितना है यह मूवी रिलीज कब होगी, मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अनुमानित रूप से कितना हो सकता है। 


Game changer Movie Budget 

गेम चेंजर मूवी का बजट टाइम्स आफ इंडिया के अनुसार 200 करोड़ बताया गया है । परंतु इस फिल्म के निर्माता शंकर ने बताया कि इस फिल्म का बजट करीब 2800 करोड रुपए की गई है। हालांकि अगर हम कुछ रिपोर्टर्स की माने तो इस फिल्म का टोटल बजट 500 करोड रुपए बताया गया था। 

वैसे इस मूवी की शूटिंग भारत के कई सारे राज्यों में हुई है। इस मूवी की शूटिंग ज्यादातर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब हैदराबाद और कुछ मूवी के भाग न्यूजीलैंड में सूट हुए हैं। 

वैसे मूवी का ज्यादातर बजट के मूवी के स्टार कास्ट की सैलरी देने में ही चली जाती है। परंतु कई सारे बड़े गाने हैं एवं बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस है जिन पर बहुत सारा पैसा खर्च हुए हैं। 

इस मूवी की एक गाने में करीब 1000 डांसर थे और एक एक्शन सीन की शूटिंग में करीब 1200 से अधिक शामिल थे । वैसे इस मूवी के सॉन्ग की कोरियोग्राफी प्रभु देवा के द्वारा की गई है। 

Game Changer box office collection day 14

Day 1 (Friday):

  • Hindi Nett: ₹3.00 Cr (₹7.00 Cr including self-ticket buying)
  • All India Nett: ₹48.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹90.00 Cr

Day 2 (Saturday):

  • Hindi Nett: ₹6.80 Cr
  • All India Nett: ₹20.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹35.00 Cr

Day 3 (Sunday):

  • Hindi Nett: ₹7.40 Cr
  • All India Nett: ₹18.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹27.00 Cr

Day 4 (Monday):

  • Hindi Nett: ₹1.80 Cr
  • All India Nett: ₹8.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹10.00 Cr

Day 5 (Tuesday):

  • Hindi Nett: ₹2.90 Cr
  • All India Nett: ₹10.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹13.00 Cr

Day 6 (Wednesday):

  • Hindi Nett: ₹1.50 Cr
  • All India Nett: ₹7.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹9.00 Cr

Day 7 (Thursday):

  • Hindi Nett: ₹1.20 Cr
  • All India Nett: ₹4.50 Cr
  • Worldwide Gross: ₹6.00 Cr

Day 8 (Second Friday):

  • Hindi Nett: ₹0.50 Cr
  • All India Nett: ₹2.50 Cr
  • Worldwide Gross: ₹4.00 Cr

Day 9 (Second Saturday):

  • Hindi Nett: ₹0.50 Cr
  • All India Nett: ₹2.50 Cr
  • Worldwide Gross: ₹3.00 Cr

Day 10 (Second Sunday):

  • Hindi Nett: ₹0.60 Cr
  • All India Nett: ₹2.60 Cr
  • Worldwide Gross: ₹3.50 Cr

Day 11 (Second Monday):

  • Hindi Nett: ₹0.40 Cr
  • All India Nett: ₹1.00 Cr
  • Worldwide Gross: ₹1.20 Cr

Day 12 (Second Tuesday):

  • Hindi Nett: ₹0.25 Cr
  • All India Nett: ₹0.90 Cr
  • Worldwide Gross: ₹1.00 Cr

Day 13 (Second Wednesday):

  • Hindi Nett: ₹0.25 Cr
  • All India Nett: ₹0.70 Cr
  • Worldwide Gross: ₹0.80 Cr

Day 14 (Second Thursday):

  • Hindi Nett: ₹0.20 - ₹0.25 Cr
  • All India Nett: ₹0.60 - ₹0.70 Cr
  • Worldwide Gross: ₹0.70 - ₹0.80 Cr

Total Collections (Day 1 to Day 14):

  • Hindi Nett: ₹28.3 - ₹28.35 Cr (Trade Figure)
  • All India Nett: ₹127.6 - ₹127.7 Cr
  • Worldwide Gross: ₹201.1 - ₹201.2 Cr

Game changer movie director 

गेम चेंजर मूवी के डायरेक्टर का नाम इस शंकर है । वैसे इनके बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं कि  यह बॉलीवुड और साउथ के बहुत बड़े डायरेक्टर है। इन्होंने अभी तक कई सारे धमाकेदार फिल्मों को बनाया है। 

उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्में आज के समय में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है । ईनके कुछ बेहतरीन फिल्में-  अनिल कपूर की नायक मूवी, रजनीकांत की रोबोट, रजनीकांत और अक्षय कुमार की रोबोट 2.0 यह कुछ सबसे बेहतरीन निर्देशित उनकी फिल्में हैं। 

वैसे आपको बता दे इनके द्वारा निर्देशित की गई एक फिल्म जो कि पिछले फिल्म है वह थी इंडियन 2 थी ,जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। 

Also Read-

  1. Salman Khan highest-grossing movies 
  2. Shahrukh Khan highest-grossing movies 
  3. Akshaya Kumar highest-grossing movies 
  4. ram charan highest Grossing Movies

Game Changer मूवी casting 


गेम चेंजर मूवी की कास्टिंग के बारे में इस फिल्म के निर्देश इस शंकर ने बताया है। 

  • रामचरण की दोहरी भूमिका देखने को मिलेगा। जिसमें पिता और पुत्र दोनों का किरदार निभाएंगे। 
  • एसजे सूर्य इस फिल्म के अहम किरदार को निभाएंगे
  • कियारा आडवाणी राम की प्रेमिका का किरदार निभैगी
  • अंजलि जो की राम के माता और रामचरण के पिता की पत्नी का किरदार निभाएंगे
  • प्रियदर्शी पूरी कुंडा राम के मित्र के रूप में
  • चैतन्य कृष्ण राम के मित्र के रूप में
  • और बाकी के कलाकारों का अभी कास्टिंग की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
बाकी अभी ढेर सारे फिल्मी सितारे इस मूवी में काम कर रहे हैं । हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण किरदारों के बारे में बता दिया है ।


Interesting facts about game changer movie

गेम चेंजर मूवी के निर्देशन इस शंकर ने बताया है कि वह इस मूवी के लिए सबसे पहले पवन कल्याण को अप्रोच कर रहे थे। 

पवन कल्याण ने अपने राजनीतिक करियर के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। तब शंकर ने इस मूवी का निर्देशन रामचरण के साथ करने का प्रस्ताव रखा। 

रामचरण ने पहले इस मूवी को करने में कोई इंटरेस्ट जाहिर नहीं की थी। परंतु बाद में स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें यह मूवी पसंद आए और वह इस मूवी को करने के लिए तैयार हो गए। 

शुरुआत में गेम चेंजर मूवी का नाम आरसी 15 रखा गया था., ऐसा इसलिए क्योंकि यह रामचरण की 15वीं फिल्म थे। बाद में इसके नाम को बदलकर गेम चेंजर कर दिया गया। 

इस मूवी की शूटिंग फरवरी 2021 से ही प्रारंभ हो गई थी। यह मूवी सितंबर 2024 में बनकर पूरी तरह तैयार हो गई थी। 

Game changer movie budget and box office collection

यूट्यूब गेम 10 जनवरी को रिलीज होगी उसके पश्चात है इस मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में हमें जानकारी मिलेगी। परंतु अभी हम अनुमानित रूप से गेम चेंजर मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रिडिक्शन कर सकते हैं। 

यह भारत में तीन भाषाओं में रिलीज होगी तेलुगू, तमिल और हिंदी और इन सभी भाषाओं के सभी स्क्रीन को मिलाकर यह मूवी करीब 6000 स्क्रीन पर रिलीज हो सकती है। 

मूवी की हाइट देखते हुए अगर यह मूवी 50% ऑक्युपेंसी के साथ भी थिएटर में ओपनिंग लेती है, तो इस मूवी का ओपनिंग डे बॉक्स कलेक्शन करीब 30 से 50 करोड रुपए तक रह सकते हैं। वैसे अब तक एडवांस बुकिंग के रूप में इस मूर्ति में करीब डेढ़ करोड़ रुपये का टिकट बेच चुकी है। 






Post a Comment

0 Comments