Emergency box office collection day 10

 Emergency box office collection day 10 - आज इमरजेंसी मूवी का रिलीज हुए करीब 10 दिन हो चुके है।अभी तक यह मूवी box office पर स्ट्रगल करती दिखाई दे रही है।इस movie का budget करीब 60 cr का है, अभी तक इस मूवी का collection इसकी बजट का आधा भी नही हुई है।



कंगना की पिछली movies कि तरह ही यह मूवी भी box office पर पीटती हुईं दिखाई दे रही है। कंगना की पिछली मूवी धाकड़ और तेजस box office पर digester थी,पर यह मूवी की शुरुआती कलेक्शन के हिसाब से यह मूवी एक मिडियोकर मूवी बन सकती है।खैर हम देखते है की यह मूवी का अभी तक का बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।

Emergency box office collection Day 7

कंगना रनौत इस मूवी में इंदिरा गांधी की किरदार को निभा रही है, वे इस रोल में बहुत बेहतर भी लग रही है मूवी भी दमदार है मगर लोगो को उतना पसंद नही आई। जिसके चलते 7 वे दिन भी इस मूवी के collection में कोई खास उछाल नही देखा गया।

Emergency movie ने अपने 7 वे दिन करीब 1 cr ही कमा पाई है,तो इस मूवी ने 7 दिनों में tottal 14 cr कमा पाई है, जो की बहुत कम है , क्योंकि इस मूवी का बजट 60 cr हैं तो अभी इस मूवी अपने बजट का 25% भी रिकवर नही कर पाई है।

Kanagan Emergency box office collection day wise

कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी वर्तमान समय में अभी तक इसकी कलेक्शन करीब वर्ल्ड वाइड 20 करोड रुपए हो चुकी है । अगर हम भारतीय कलेक्शन की बात करें तो यह मूवी भारतीय बाजार में करीब 18 करोड रुपए की कमाई की है ।

अगर हम मूवी की नेट कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन करीब 15 करोड रुपए का किया है । यहां पर आपको प्रत्येक दिन के कमाए गए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में इस मूवी से संबंधित जानकारी दी गई है आप उसे देख सकते हैं ।

DayNett Collection (in Crore)
Day 12.25 Crore
Day 23.25 Crore
Day 34.25 Crore
Day 41 Crore
Day 51 Crore
Day 60.85 Crore
Day 70.8 Crore
Day 8 0.35 Crore
Day 9 0.75 Crore
Day 10 1.8 Crore
TOTAL BOX OFFICE COLLECTION (Till Day 7): 15.4 Crore (Nett)

EMERGENCY WORLDWIDE BOX OFFICE COLLECTION

  • Worldwide Gross Collection: 20 Crore
  • Overseas Gross Collection: 2.08 Crore (Rs) or $0.24 Million
Also read-

Emergancy hit or flop

दोस्तों वर्तमान कलेक्शन के हिसाब से अगर हम बात करें तो इमरजेंसी मूवी एक डिजास्टर मूवी दिखाई पड़ रही है । ऐसा मैं इसकी 10 दिन के कलेक्शन के हिसाब से कह रहा हूं ।

इस मूवी का बजट करीब 60 करोड रुपए हैं वहीं पर इस मूवी ने अभी तक मैच 20 करोड रुपए ही कमाए हैं जो कि इस मूवी के बजट से एक तिहाई ही होती है । जिसके चलते कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी भी पिछली मूवीस की तरह ही एक डिजास्टर मूवी साबित होती हुई दिखाई पड़ रही है ।

अगर यह मूवी 60 करोड रुपए कमा लेती है तो एवरेज मूवी का आएगी और 100 करोड़ के लगभग काम आती है तो यह एक हिट मूवी का आएगी जो कि अब नामुमकिन सा दिखाई पड़ रहा है ।

मूवी के बारे में


दोस्तों इमरजेंसी मूवी कंगना रनौत की एक बायोपिक ड्रामा मूवी है । इस मूवी में आपको 1975 की इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी की सरकार में जो कुछ घटनाएं घटित थी उसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा ।

वर्ष 1975 में सरकार ने किस प्रकार इमरजेंसी लगाया था और लोगों ने उसका कैसी प्रतिक्रिया दिया था यह सभी चीज अच्छी तरह से बड़ी पर्दे पर दर्शाया गया है ।

इस मूवी को लेकर राजनीतिक विश्व शब्दों का कहना है कि यह मूवी किसी पर विशेष व्यक्ति की छवि को खराब करने वाली है । पर वहीं पर कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह मूवी सच्चाई पर आधारित है और यह ठीक है । इस मूवी के कमाई पर राजनीति की भी असर हुई है जिसके चलते इसकी कमाई उतनी बेहतर नहीं हो पाई है ।

इमरजेंसी मूवी ओट रिलीज डेट


दोस्तों आपको बता दे की इमरजेंसी मूवी की ओट राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदी है । इस मूवी का स्पॉन्सर पार्टनर भी नेटफ्लिक्स ही बना है ।

वैसे यह मूवी ओट पर फरवरी से मार्च 2025 तक रिलीज होने की संभावनाएं हैं । अभी तक इस मूवी के ओट रिलीज डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । जैसे ही ओट पर रिलीज डेट निकलता है तो आप आपके यहां पर इनफॉरमेशन मिल जाएगी ।

क्या इमरजेंसी मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है


बहुत सारे दर्शकों एवं हमारे व्यूवर्स का यह प्रमुख प्रश्न है कि क्या इमरजेंसी मूवी सच्ची घटना पर आधारित है । तो आपको बता दे इस फिल्म के निर्माता के द्वारा यह आधिकारिक बयान दिया गया है कि यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है ।

इस फिल्म में 1975 में इंदिरा गांधी जी के द्वारा लगाई गई आपातकाल की स्थिति को दिखाया जाएगा । इस फिल्म में आपको आपातकाल की स्थिति में जो भी घटनाएं घटित हुई थी अच्छे व बुरे दोनों चीजों को डिटेल में दिखाया जाएगा । इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं ।









Post a Comment

0 Comments